मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। बिजली विभाग के अधिकारी यह संदेश अपने इंजीनियरिंग सेल को ट्रांसफर करके बैठ गए हैं। जिम्मेदारों ने एक भी उपकेंद्र का जायजा नहीं लिया है।
हाल ये है कि विभाग के इंतजाम अपंग नजर आ रहे हैं। डालीगंज के पन्नालाल रोड चौराहे पर ट्रांसफार्मर ट्राली 20 दिन से खड़ी है जिससे सुबह और शाम सड़क जाम होती है। ट्राली का एक पहिया भी पंचर हो चुका है।