http://www.a2znewsup.com

रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ✍🏻



(उरईजालौन)जगम्मनपुर : बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में चलाई जा रही गांव-गांव , पांव-पांव यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाव ने अपार समर्थन दिया।
बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध फिल्मकार राजा बुंदेला के नेतृत्व में दूसरे चरण की आठवीं दिन की गांव-गांव ,पांव-पांव यात्रा पंचनद तीर्थ क्षेत्र में स्थित श्री बाबा साहब मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। इस अवसर पर राजा बुंदेला ने जगम्मनपुर में श्री राजमाता वैश्नी जूदेव इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी , उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के चलते बुंदेलखंड के इतिहास को गुमनामी के अंधेरे में दफन कर दिया है यहां की वन संपदा व खनन से प्राप्त धन को बुंदेलखंड के बाहर के दूसरे क्षेत्र के विकास में खर्च किया जा रहा है और बुंदेलखंड का युवक दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने को वाध्य है अतः हमें हमारा बुंदेलखंड राज्य चाहिए अब तक हम किसी पर आश्रित नहीं रहेंगे और अपना विकास हम स्वयं कर लेंगे।  बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर यह पदयात्रा कंजौसा, जगम्मनपुर ,टीहर ,ऊमरी,  गोहन ईंटों में सभा आयोजित होते हुए कुठौंद तक पहुंच गई है।  इस अवसर पर प्रताप सिंह बुंदेला प्रदेश उपाध्यक्ष किसान यूनियन, अजीत सिंह सेंगर ब्लॉक प्रमुख रामपुरा,  विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार, संतोष सिंह सेंगर प्रधानाचार्य ,मोहन सिंह सिकरवार टीहर, दीपक पांडे प्रबंधक रामजी बालिका महाविद्यालय ,अभय सिंह भदौरिया ऊमरी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजा सुकृत शाह जूदेव जगम्मनपुर ,डॉ आर के मिश्रा, प्रमोद सिंह सेंगर पूर्व सदस्य जिला पंचायत, शिवम सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह चौहान ,सोनू सिंह हिम्मतपुर ,मोहित मिश्रा, शिवकुमार सिंह गौर ऊमरी,  रविंद्र दीक्षित टीहर, सुखराम पाल ऊमरी,  छोटे शुक्ल पूर्व चेयरमैन, मनोज तिवारी ,प्रज्ञादीप गौतम प्रधान जगम्मनपुर, गौरव द्विवेदी ,पारस सिंह सेंगर ,शिवम द्विवेदी ,जीशान खान,नीरज रावत,आशीष सोनी आदि सैकड़ो लोगों ने अपना समर्थन दिया।  कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आश्रय सिंह औंता ने किया।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *