
मथुरा के गोवर्धन में पूर्णिमा मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। रविवार को एकादशी से श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हो जाएगा। श्रद्धा का सैलाब 11 जुलाई तक चलेगा। आस्था के इस मेले में गिरिराज महाराज के जयकारे गूंज रहे हैं।
ब्रज मंडल के गोवर्धन तीर्थ का द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने मान बढ़ाया था। यहां भगवान श्रीकृष्ण के मन से उत्पन्न पतित पावनी मानसी गंगा है। राधाकुंड में राधा-श्याम कुंड का अनूठा संगम है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़े कुसुम वन सरोवर, गोविंद कुंड आदि धार्मिक स्थल हैं। आस्था का सैलाब मुड़िया मेला में शुरू हो गया है। आस्था के समुद्र में लाखों नहीं, बल्कि दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रशासन ने मेला की तैयारियों को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से कुंड व सरोवर की बैरिकेडिंग करा दी है।

2 of 6
मुड़िया मेला में डीएम ने दिया स्वच्छता का संदेश।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्लास्टिक के प्रयोग पर प्याऊ संचालकों को लगाई फटकार
मुड़िया मेला में चल रहे सेवा शिविर प्याऊ एवं भंडारों में प्लास्टिक के प्रयोग पर डीएम सीपी सिंह नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग कर पुण्य से ज्यादा पाप कमा रहे हैं। शनिवार दोपहर डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीष कुमार ने अमले के साथ रिक्शा से परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। राधाकुंड परिक्रमा मार्ग की शुरुआत में एक प्याऊ पर प्लास्टिक के ग्लासों का प्रयोग होते देख, डीएम उतरे और संचालक को जमकर फटकार लगाई।

3 of 6
मुड़िया मेला।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ड्रोन से होगी निगरानी
इधर, निरीक्षण के दौरान डीएम सीपी सिंह ने दंडवती करने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगा दी। डीएम ने खुद भी दंडवती कर रहे श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे छह से सात दिन तक दंडवती न करें। भीड़ होने के कारण दंडवती करने वाले परिक्रमार्थियों को चोट लगने की संभावना है। मुड़िया पूर्णिमा मेला में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से ड्राॅन से निगरानी की जाएगी। शनिवार को सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने परिक्रमा में ड्राेन उड़ाकर इसकी शुरूआत की।

4 of 6
तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एसपी रेलवे और कमांडेंट आरपीएफ ने सुरक्षा बलों दिए निर्देश
एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा व आरपीएफ कमांडेंट राजमोहन ने संयुक्त रूप से सुरक्षा में लगे जवानों को निर्देशित करते हुए श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ जीआरपी नजमुल हुसैन नकवी व आरपीएफ सब कमांडेट अरुण कुमार तथा जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम भी मौजूद रहे। मुड़िया पूर्णिमा मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अधीनस्थों को श्रद्धालुओं के आवागमन व उनकी सुरक्षा व्यवस्था संबधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार किया जाए। भीड़ को नियंत्रित कर ट्रेनों में सवार कराया जाए। लाउड हैलर के माध्यम से श्रद्धालुओं को लगातार सचेत किया जाए। संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए। सभी जवान पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दें। एसपी ने जंक्शन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। संवाद

5 of 6
रेलवे स्टेशन पर भीड़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जंक्शन पर बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
मुड़िया मेला को लेकर रेलवे जंक्शन पर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा है। शनिवार को जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने पांच मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। मुड़िया मेला के लिए ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया है। शनिवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भारी भीड़ नजर आई। वहीं तीनों सर्कुलेटिंग एरिया में भी श्रद्धालुओं की खासी चहल पहल दिखाई दी। श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होते देख रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। सबसे अधिक श्रद्धालु झांसी की ओर जाने वाले थे। इसे लेकर रेलवे ने झांसी रूट पर तीन मेला स्पेशल ट्रेन संचालित कराई।