
मथुरा के गोवर्धन में गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच तलहटी में श्रद्धा एवं आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पग-पग पर तलहटी में भक्ति प्रस्फुटित हो रही है। रविवार को एकादशी के दिन उमस भरी गर्मी व तेज धूप भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा सकी। दोपहर में हल्की बूंदाबांदी से शाम को मौसम सुहावना होने से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई। मुड़िया मेला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के कारण नजारा किसी कुंभ से कम नहीं नजर आता है। भक्त गिरिराजजी की शरण में पहुंचकर श्रद्धालु प्रभु का दूध से अभिषेक कर मनोकामना के लिए दीपक जला रहे हैं। तलहटी में चहुंओर गिरिराज महाराज के जयकारे गूंज रहे हैं। मेला क्षेत्र अब 21 किमी. से बढ़कर करीब 40 किमी. का हो गया है। परिक्रमा मार्ग को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग से लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भीड़ नजर आ रही है।

2 of 6
बारिश में भी परिक्रमा देते श्रद्धालु।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीकृष्ण के रूप में दर्शन देते हैं गिरिराज प्रभु
तलहटी के प्रमुख मंदिरों में विराजमान गिरिराजजी सुबह की बेला में पर्वत के रूप में दर्शन देते हैं। यहां भक्त पंचामृत से अभिषेक करते हैं। शाम को पर्वत रूप में विराजमान गिरिराजजी श्रीकृष्ण के रूप में मुकुट धारण कर वंशी बजाते दर्शन देते हैं। दानघाटी मंदिर के सेवायत पवन कौशिक ने बताया कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों के संग इंद्र का मानमर्दन करने के लिए गिरिराजजी की पूजा की थी। इसी पंरपरा में गिरिराजजी का दो स्वरूपों में पूजन होता है। संवाद

3 of 6
ड्राेन कैमरे से रखी जा रही नजर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ड्रोन कैमरे से जा रही निगरानी
मुड़िया पूर्णिमा मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। परिक्रमा मार्ग और मेला क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। इनसे प्राप्त फुटेज के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों के साथ परिक्रमा मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। वहीं महिला पुलिसकर्मी और सादी कपड़ों में जवान मेले में मौजूद हैं। भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है। संवाद

4 of 6
गोवर्धन परिक्रमा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पूंछरी के लौठा पहुंचेंगे राजस्थान के सीएम
21 किलोमीटर के परिक्रमा मार्ग में करीब डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र राजस्थान सीमा में आता है। डीग व भरतपुर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के बेहतर इंतजाम किए हैं। वहीं राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा 9 व 10 जुलाई को गिरिराजजी की परिक्रमा के लिए पूंछरी के लौठा पहुंचेंगे। सीएम के स्वागत के लिए परिक्रमा मार्ग को सजाया, संवारा जा रहा है। उत्तर प्रदेश सीमा के समीप हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। एसडीएम डीग देवी सिंह ने बताया कि भीड़ पर नजर रखने के लिए वाॅच टाॅवर बनाए हैं। अप्सरा व नवल कुंड पर फोर्स तैनात किया है। परिक्रमा मार्ग में तीन पालियों में कर्मचारियों को ड्यूटी सौंपी गई है।

5 of 6
गोवर्धन परिक्रमा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सफाई की जिम्मेदारी डीग नगर परिषद को दी गई है। स्वास्थ्य कैंप व एम्बुलेंस तैनात की गई है। राजस्थान सीमा से परिक्रमा मार्ग में वाहन अंदर प्रवेश न करें, इसके लिए सेंथ-कुम्हेर, कोंथरा व मथुरा को जाने वाले मार्ग को जोड़ते हुए पार्किंग स्थल बनाए हैं। पहली बार श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए सुविधा युक्त पांडाल बनाया है, जिसमें बेड, कूलर व पंखे की सुविधा दी गई है। परिक्रमा मार्ग में पर्यटन विभाग के सहयोग से ब्रज व राजस्थान की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। संवाद