मैनपुरी के बेवर के गांव करपिया स्थित मशरूम उत्पादन केंद्र में रविवार सुबह आग लग गई। जब तक जानकारी हुई, तब तक आग प्लांट में फैल चुकी थी। फायर बिग्रेड कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, काबू न होने पर आगरा और कानपुर से हाइड्रोलिक मशीनें मंगाई गईं। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब चार बजे लगा कि लपटों पर काबू पा लिया गया है, लेकिन शाम छह बजे फिर से लपटें दिखाई देने लगीं। दमकल की टीम माैके पर आग बुझाने में जुटी हैं।

loader




Trending Videos

huge fire broke out in mushroom production centre at Bewar in Mainpuri

मैनपुरी अग्निकांड।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बेवर निवासी मनोज सिंह ने कुछ वर्ष पहले करपिया में कोल्ड स्टोर की शुरुआत की थी। बाद में कोल्ड स्टोर को मशरूम उत्पादन केंद्र बना दिया। देखरेख का जिम्मा कमलेश कुमार सिंह के पास है। रविवार सुबह गार्ड राजन बिजली बंद करने लिए प्लांट में गया तो धुआं उठता देख शोर मचाया। 

 


huge fire broke out in mushroom production centre at Bewar in Mainpuri

मैनपुरी अग्निकांड।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रक्षाबंधन के चलते अधिकतर कर्मचारी अवकाश पर थे। मशीन ऑपरेटर ने तुरंत ही बिजली काट दी। प्लांट के मैनेजर रोहतक निवासी सत्यवीर ने प्लांट मालिक को आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद दमकल के कई वाहन करपिया स्थित मशरूम उत्पादन केंद्र पहुंच गए। 


huge fire broke out in mushroom production centre at Bewar in Mainpuri

लपटों पर काबू पाने में जुटे दमकल कर्मी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मगर, तब तक आग ने केंद्र को चारों ओर से घेर लिया था। आग की लपटें और धुएं का गुबार उठ रहा था। दमकल वाहनों से कर्मियों ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए, मगर आग बुझने की बजाय भड़कती जा रही थी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरुण कुमार सिंह, एसडीएम संध्या शर्मा, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। 


huge fire broke out in mushroom production centre at Bewar in Mainpuri

दूसरे जिलों से मंगाई गईं दमकल की गाड़ी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आग का विकराल रूप देख फर्रुखाबाद, इटावा, फिरोजाबाद, कन्नौज, छिबरामऊ से दमकल वाहनों को बुलाया गया। दर्जनों वाहन आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। दोपहर को कन्नौज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकीमुल हक टीम के साथ पहुंचे। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *