{“_id”:”676a4eac4d3018203300fc68″,”slug”:”huge-pond-was-pride-of-140-year-old-manokamna-temple-in-sambhal-2024-12-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: संभल में 140 साल पुराने मनोकामना मंदिर की शोभा था विशाल कुंड, स्नान करने से दूर होते थे चर्म रोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Manokamna temple in Sambhal – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल के चंदौसी नगर से करीब चार किलोमीटर दूर ब्लॉक बनियाखेड़ा की ग्राम पंचायत मोहम्मदनगर कस्बा के मझरा गनेशपुर में 140 साल पुराना प्राचीन मनोकामना मंदिर है। जिसमें एक विशाल मनोकामना कुंड है। जहां गंगा देवी का मंदिर भी है। फिलहाल मनोकामना कुंड जीर्णोद्धार के लिए राह देख रहा है।
Trending Videos
ग्रामीण लंबे समय से मनोकामना कुंड के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत मोहम्मदनगर कस्बा के दो मझरे गनेशपुर और खुशहालपुर हैं। गांव गनेशपुर से चंदौसी की दूरी करीब चार किलोमीटर है। गनेशपुर में सन् 1884 का प्राचीन मनोकामना मंदिर है।
ये मंदिर बीस बीघा जमीन पर बना है। जिसमें राधाकृष्ण का मंदिर और शिवालय के अलावा मनोकामना कुंड है। कुंड में एक गंगा देवी मंदिर है। विशाल कुंड में चारों ओर सीढि़यां हैं। ऊपर बरामदा है।
बताया जाता है कि 150 वर्ष पहले मुरादाबाद के एक जमींदार ने मंदिर में विराजे ठाकुर जी (राधाकृष्ण) के नाम 100 बीघा जमीन नाम कर दी थी। बीस बीघा भूमि में प्राचीन मनोकामना मंदिर और कुंड बना है। बाकी 80 बीघा खेती की भूमि गांव के आसपास है।