Huge tree fell on two cars eight people including four children trapped

पेड़ के नीचे फंसी कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित नंदन वन के समीप विशाल नींम का वृक्ष धराशायी हो गया, जिसके नीचे श्रद्धालुओं की दो कार दब गईं। घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने कार में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इस घटना में पेड़ के नीचे खड़े यातायात पुलिस का एक कांस्टेबल घायल हो गया। उधर करीब पांच घंटे मार्ग बाधित रहा।

लोक निर्माण विभाग द्वारा छटीकरा मार्ग पर विद्युत लाइन और पानी की निकासी के लिए लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विभाग द्वारा विशाल नींम के नीचे भी लाइन डालने के लिए खुदाई की गई। तभी विशाल वृक्ष की जडें एक तरफ से खाली हो जाने पर वह मार्ग पर धराशायी हो गया। इस बीच वृंदावन की ओर से आ रहीं श्रद्धालुओं की दो कार वृक्ष के नीचे दब गईं। कार में कुम्हेर निवासी महेश चंद्र गुप्ता अपनी पुत्र वधु गुड्डन, बेटी डॉली और चार बच्चे सवार थे, जबकि दूसरी कार को गुड़गांव निवासी ब्रजेश कुमार चला रहा था। घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई। कार में सवार बच्चे रोने लगे। राहगीर घटना स्थल की ओर दौड़े और कार से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें