Hurt by mother scolding he took suicidal step

फांसी।
– फोटो : Freepik

विस्तार


फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में मां की डांट से नाराज होकर युवक ने नीम के पेड़ से फंदा कसकर जान दे दी। जब ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से लटका देखा तो सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Trending Videos

पचवान निवासी लवकुश (25) मजदूरी करता था। पुलिस के मुताबिक युवक नशे का आदी था। जिसका विरोध परिजन करते थे। शनिवार को विरोध जताते हुए उसकी मां ने उसे डांट दिया। जिसके बाद युवक ने घर से करीब 200 मीटर दूर जाकर एक नीम के पेड़ से फंदा कसकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

राहगीरों ने उसका शव पेड़ से लटका देखा तो सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस और परिजन जानकारी होने पर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि युवक ने फंदा कसकर जान दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *