loader


झांसी स्थित थाना मऊरानीपुर निवासी युवक ने पत्नी पर जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पुलिस से गुहार लगाई है। पीड़ित पति का कहना है पार्षद पुरुष मित्र के साथ मिलकर पत्नी उसकी हत्या करके ड्रम में भरकर फेंकने की धमकी दे रही है। सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। उधर, इस मामले में पार्षद का नाम सामने आने से इलाके में हलचल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।




Trending Videos

Husband alleges wife affair with councillor both threaten to kill him and bury him in a drum in jhansi

2 of 4

पकड़े गए आरोपी की पुलिस संग हुई बहस
– फोटो : अमर उजाला


दोनों करते हैं आपत्तिजनक चैट

पीड़ित युवक महोबा स्थित अस्पताल में संविदा पर काम करता है जबकि पत्नी सरकारी विद्यालय में क्लर्क है। उसने प्रार्थना पत्र के जरिए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का एक पार्षद से मिलना जुलना है। उसकी अनुपस्थिति में दोनों मिलते हैं। कुछ माह पहले उसने पत्नी के मोबाइल में आपत्तिजनक चैट पकड़ी थी। समझाने के बाद भी उनका मिलना-जुलना बंद नहीं हो रहा।


Husband alleges wife affair with councillor both threaten to kill him and bury him in a drum in jhansi

3 of 4

आरोपी पार्षद
– फोटो : अमर उजाला


आधी रात को आ गया घर

8 अप्रैल को वह ड्यूटी करने महोबा गया था। पार्षद अपने दूसरे साथी के साथ आधी रात को उसके घर पहुंच गया। यह पता चलने पर उसने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस भेज दी। पुलिस ने पार्षद को उसके घर के अंदर से पकड़ा। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाम को जब वह घर पहुंचा तब पत्नी और उसका पार्षद पुरुष मित्र उसकी हत्या करके नीले ड्रम में भरकर फेंकने की धमकी दे रहे हैं। 


Husband alleges wife affair with councillor both threaten to kill him and bury him in a drum in jhansi

4 of 4

आरोपी पत्नी
– फोटो : अमर उजाला


पत्नी बोली- पेट में दर्द था, मदद के लिए बुलाया

वहीं, महिला ने भी पलटवार करते हुए पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है। सीओ मऊरानीपुर रामवीर सिंह के मुताबिक महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने पेट में दर्द होने पर मदद के लिए उस युवक को बुलाया था। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *