दो दिन पहले रात को पति ने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को रूह कंपाने वाली मौत दी थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट से बेलन निकला है। डॉक्टरों को प्राइवेट पार्ट से बेलन डालने का अंदेशा है।

रेशमा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शराब के नशे में पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को ऐसी मौत दी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं। कोई इतनी दरिंदगी की कल्पना तक न कर सकता था। घरवाले बेटी की पीड़ा को सोचकर ही गश खाकर गिर पड़े।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अकलपुर गांव की है। गांव निवासी रेशमा (28) की शादी करीब 10 वर्ष पहले सुरजीत से हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसका उत्पीड़न करता आ रहा था। रेशमा का मायका इटावा जिले के शेखूपुर सरैया गांव में है।