Husband and two innocent children died in horrific accident in Etah wife condition critical

हादसे में घायल युवक
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में शिकोहाबाद मार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता व दो मासूम बच्चों सहित चार की मौत हो गई। जबकि, दो लोग घायल हैं। घायल पत्नी नीरज को पता ही नहीं है कि उसकी दुनिया उजड़ गई है। मेडिकल कॉलेज से उसे उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है। एक ही घर में तीन की मौत से गांव में मातम पसरा है। जिसने सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा।

गुमानपुर गांव निवासी महावीर शिकोहाबाद रोड पर पंचर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बृहस्पतिवार को ससुराल जसराना के नगला रंजीत में धार्मिक कार्यक्रम था। ससुरालीजनों ने बुलाया तो बाइक से ही बृहस्पतिवार की सुबह पत्नी व दोनों बेटों के साथ चले गए। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह बाइक से गांव वापस आ रहे थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *