{“_id”:”675c5a3afcabd4099b02bc6c”,”slug”:”husband-and-wife-cheated-person-of-rs-20-lakh-in-name-of-making-obscene-video-viral-in-mainpuri-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पति-पत्नी ने सरकारी कर्मचारी से बढ़ाईं नजदीकियां, फिर नशीला पदार्थ पिलाकर बनाई अश्लील वीडियो; ऐंठे 20 लाख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला ने बनाई अश्लील वीडियो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी सीएमओ कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी को एक महिला और उसके पति ने अपने जाल में फंसा लिया। नशीला पदार्थ पिलाने के बाद अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दंपती ने कर्मी से 20 लाख रुपये वसूले लिए। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र की सियाराम कॉलोनी हरिदर्शन नगर निवासी एक व्यक्ति 2008 से सीएमओ कार्यालय में कार्यरत है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 15 जनवरी 2016 को उनके कार्यालय कक्ष में स्टेनो अपने साथ एक महिला निवासी मुरादपुर, बरनाहल को लेकर आए। कहा, महिला या इनके पति की संविदा पर नौकरी लगवाने में सहयोग दें। मानवीय आधार पर मदद करते हुए उन्होंने महिला के पति को सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्सिंग के आधार पर जिला अस्पताल में नियुक्ति दिलाई। इसके बाद 2022 तक दोनों के परिवार के बीच काफी घनिष्ठता रही।
इस बीच महिला का पति 12 अप्रैल 2022 को उन्हें ऑफिस से खरगजीत नगर स्थित अपने मकान पर ले गया। पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत महिला ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दी। इसके बाद उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया। अगले दिन महिला ने ऑफिस आकर वीडियो दिखाई। दुष्कर्म का आरोप लगाया। रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। 20 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि रुपये नहीं दिए तो मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। डर की वजह से उसी दिन 3 लाख रुपये का चेक दिया।
साथी की मौजूदगी में 4 लाख रुपये नकद दिए। 11 मई 2022 फिर से ब्लैकमेल कर रुपये मांगे गए। चेक से 6,67462 लाख रुपये दिए। दो और तीन लाख रुपये साथी की मौजूदगी में नकद दिया। इसके बाद पांच दिसंबर 2024 को महिला उनके पैतृक घर स्टेशन रोड पर पहुंच गई। घर से छोटी बहू के सात लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गई। इसके बाद से आरोपी दंपती के सारे खर्चें वह उठा रहे हैं। रुपये लेकर बरनाहल में मकान भी बनवा लिया। इसके बाद भी लगातार फोन पर धमकी दे रहे हैं। इस मामले में एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के आदेश पर आरोपी दंपती के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।