यूपी के सीतापुर में एक महीने लव मैरिज करने वाले दंपती के शव फंदे से लटके मिले। कमरे में फंदे पर लाशों को लटका देखा तो घरवालों की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। घरवालों से बात करके जानकारी ली। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Trending Videos

घटना लहरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बेहटी की है। शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि आशीष पुत्र संजय चौरसिया (22 वर्ष) व उसकी पत्नी नैंशी वर्मा (20 वर्ष) ने एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों के शव कमरे की छत पर लगे कुंडे से लटकते मिले। कमरा अंदर से बंद था। सुबह दरवाजा न खुलने पर परिजनों को चिंता हुई। इस पर किसी तरह दरवाजा खोला। अंदर देखा तो दोनों फंदे पर लटके थे। परिजनों ने आनन फानन शवों को नीचे उतारा। इसकी सूचना पुलिस को दी। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: दोहरे हत्याकांड से दहली राजधानी, दो युवकों की गला रेतकर हत्या; लाशें देख कांप गई लोगों की रूह

पुलिस ने मौका मुआयना करके जुटाई जानकारी

परिजनों ने बताया कि आशीष ने करीब एक माह पूर्व लव मैरिज की थी। दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पानीपत में काम करता था आशीष

पिता संजय ने बताया कि आशीष पानीपत में काम करता था। तीन माह पूर्व घर आया था। नैंसी से लव मैरिज कर ली थी। तभी से दोनों लोग एक साथ रह रहे थे। आत्महत्या का कारण समझ में नहीं आ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें