संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 04 Sep 2025 11:49 PM IST

{“_id”:”68b9d83110026bf11b0d0c3f”,”slug”:”husband-broke-the-phone-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-144496-2025-09-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: पति ने तोड़ा फोन, महिला ने फंदा लगाकर दे दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 04 Sep 2025 11:49 PM IST
बेवर। गांव मुड़ई में बुधवार शाम पति के मोबाइल तोड़ने से नाराज कुसुम (22) ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी पर मायके पक्ष और पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल कर माैत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव चकरपुर निवासी प्रेमचंद्र ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले बहन कुसुम (22) की शादी गांव मुड़ई निवासी सुदेश उर्फ बबलू के साथ की थी। बबलू की कस्बे में ही खाद बीज की दुकान है। बुधवार की शाम करीब आठ बजे कुसुम का शव घर के कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका होने की जानकारी मिली। इसके बाद वह और अन्य परिजन भी माैके पर आ गए। उधर जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर किया। फाॅरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्र किए। प्रेमचंद्र ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले बहन का पति से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इस पर गुस्से में बबलू ने महिला का फोन ताेड़ दिया और दूसरा लाकर भी नहीं दिया। फोन टूटने के कारण वह मायके में किसी से बात भी नहीं कर पा रही थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।