संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 28 Oct 2024 11:21 PM IST

Husband commits suicide by hanging after dispute with wife



सहावर। थाना क्षेत्र के गांव ईश्वरी नगला के रहने वाले युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के ईश्वरी नगला निवासी चंद्रभान (25) पुत्र प्रेमपाल का रविवार रात अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर युवक दूसरे कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। जब पत्नी ने खिड़की से देखा कि उसका पति कमरे की छत के कुंडे में रस्सी डालकर फंदा लगा रहा था। तो वह चीखते हुए बाहर भागी। चीखपुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और दरवाजा तोड़ कर युवक को बचाने का प्रयास किया। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने मौके मुआयना किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *