
मृतक की पत्नी और बेटी-बेटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर में घर के अंदर अलाव ताप रहे ग्रामीण की मंगलवार सुबह गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी से मकान बेचने को लेकर उसका विवाद चल रहा था। घरेलू कलह में उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
निगोही थाना क्षेत्र के गांव घुसगवां निवासी राजाराम (50) गांव में ही एक कोल्हू पर मजदूरी करते थे। उनकी पत्नी रामादेवी ने बताया कि दो साल से राजाराम घर से बाहर ही रहते थे। 10 दिन पहले पत्नी उन्हें घर बुलाकर लाई थी तब से अधिक सर्दी होने की वजह से उन्होंने पति को कोल्हू पर जाकर काम करने से मना कर दिया था।
रामादेवी ने बताया कि मंगलवार सुबह राजाराम शराब पीकर घर आए और अलाव तापने लगे। रामादेवी रसोई में उनके लिए खाना लेने चली गईं। कुछ देर में उनकी 15 वर्षीय बेटी चीख सुनकर बाहर आई तो राजाराम बरामदे में चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। शव के पास से ही तमंचा बरामद हो गया। राजाराम के पेट में गोली लगी थी जो कि पीठ से निकल गई।
