शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के अल्हादादपुर गांव में बुधवार रात शराब पीकर पत्नी से हुए विवाद के बाद 40 वर्षीय राकेश की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के भाई ने भाभी पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। एसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने मौके पर पहुंच जांच की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी कर नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा है।

loader

परिजनों ने बताया कि राकेश आए दिन शराब पीकर पत्नी व बच्चों के साथ झगड़ा करता था। बुधवार देर शाम राकेश शराब पीकर आया और अपनी पत्नी दयावती से झगड़ा करने लगा। इसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई। मृतक के भाई रामाआसरे का आरोप है कि देर शाम भाई राकेश व भाभी दयावती में काफी देर झगड़ा होता रहा। इस दौरान भाभी ने भाई को पटक दिया और सीने पर बैठ गईं। उसका गला दबा दिया। जिससे भाई की मौत हो गई। 

पिता बोले- शराब पीने का आदी था बेटा 

मृतक के पिता कढ़ेर ने बताया कि बेटा राकेश शराब पीने का आदी था। कुछ मानसिक रूप से भी कमजोर था। बुधवार शाम वह बहुत ज्यादा शराब पीकर आया और सो गया। जब सुबह नहीं उठा तो हम लोगों ने देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमऑर्टम कराया है। लोगों का कहना है कि राकेश शराब पीकर आए दिन परिवार में मारपीट करता था। राकेश से उसकी पत्नी ने दूरी बना ली थी। एसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। देर शाम तक परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *