{“_id”:”67e3b79f5815285739089611″,”slug”:”husband-dies-in-a-painful-road-accident-wife-in-critical-condition-crushed-by-a-container-near-maheva-tiraha-i-2025-03-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: दर्दनाक सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, महेवा तिराहे के पास कंटेनर ने कुचला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी में बुधवार सुबह झांसी-कानुपर हाईवे पर महेवा तिराहे के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
Dead body demo – फोटो : istock
विस्तार
झांसी में बुधवार सुबह झांसी-कानुपर हाईवे पर महेवा तिराहे के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कंटेनर चालक को तलाश रही है।
Trending Videos
चिरगांव कस्बा निवासी चतुर्भुज (40) सुबह पत्नी गीता के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार से मिलने झांसी आ रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है जैसे ही वह महेवा तिराहे के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सिर के बल गिरने से चतुर्भुज की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी गीता को भी सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई। उसे नाजुक हाल में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी तुलसी राम पांडेय के मुताबिक कंटेनर तलाश को तलाशा जा रहा है।