पति ने हर महीने 12 रुपये की प्रीमियम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जमा किया था। उसकी मौत के बाद पत्नी को इस बीमा की इतनी रकम मिली, कि वो उसके जीने का सहारा बन गई है।
{“_id”:”6700ba7df58b3e4d6f0dca9e”,”slug”:”husband-had-paid-a-premium-of-rs-12-every-month-wife-should-get-this-amount-after-his-death-2024-10-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पति ने हर महीने भरा था 12 रुपये प्रीमियम, मरने के बाद पत्नी को मिली इतनी रकम; बन गई जीने का सहारा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बीमा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : amar ujala
आगरा में प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत बैंक से 12 रुपये की किस्त भरना युवक की मौत के बाद वह रुपये पत्नी के जीने का सहारा बन गए। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम के अध्यक्ष सर्वेश कुमार और सदस्य अरुण कुमार ने द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से बीमा की रकम 2 लाख रुपये के साथ वाद व्यय के 25 हजार रुपये का चेक दिलाकर राहत प्रदान की।