husband installed secret camera in house act of wife recorded Complaint after reaching police station

पति ने घर में लगाया खुफिया कैमरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पति को जब पत्नी पर शक हुआ तो उसने घर में खुफिया कैमरे लगवा दिए। उन्हें अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लिया। पत्नी को इस बात की भनक लग गई। उसने कैमरों के ऊपर तौलिया डालकर बात करना शुरू कर दिया। फुटेज न दिखने पर युवक ने कारण पूछा, तो दोनों में झगड़ा हो गया। पत्नी मायके आकर रहने लगी। पुलिस से शिकायत की। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया। मगर बात नहीं बन सकी। अगली तारीख दे दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *