husband kept beating his wife innocent daughters kept screaming In Agra tried to kill them by strangulation

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में थानों में महिला हेल्प डेस्क से पीड़िताओं को सहायता नहीं मिल पा रही है। सदर में एक महिला के मामले में पुलिस ने लापरवाही की। दो बार शिकायत पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोप है कि पति शराब पीकर रोजाना मारपीट करता है। शनिवार रात को जान लेने का प्रयास किया। चार मासूम बेटियों ने शोर मचाया। वृद्ध सास ने बेटे से बहू को बचाया। मामले में रविवार को पीड़िता एक बार फिर थाने पहुंची। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी वर्ष 2011 में हुई है। उसने बताया कि पिता आरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए हैं। शादी के बाद उसने चार बेटियों को जन्म दिया। तभी से पति आए दिन मारपीट करता है। घर के खर्च के लिए रुपये तक नहीं देता है। बेटियों के स्कूल का खर्च भी नहीं उठाता है। वह किसी तरह ससुराली और मायके वालों की मदद से गुजारा कर रही हैं। पति हर रोज रात को शराब पीकर घर आता है। इसका विरोध करने पर पीटता है। कई बार थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *