husband killed his wife by hitting her with an axe In Mathura

पति ने पत्नी की हत्या की
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाईवे थाना क्षेत्र के नटवर नगर में मंगलवार की शाम को पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। कुल्हाड़ी विवाहिता के गले में लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। पत्नी को लहूलुहान हालत में छोड़कर पति भाग गया। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि मंगलवार की शाम को नटवर निवासी 25 वर्षीय आरती और उसके पति सुनील का किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

Trending Videos

विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। कुल्हाड़ी का महिला के सिर में लगी और वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई। इसकी जानकारी आरोपी के भाई और भाभी को हुई तो वह महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी शराब पीने का आदी है। पत्नी शराब की पीने के मना करती थी, इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था।

पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने रखी ये शर्त

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी सुनील धौली प्याऊ स्थित देशी शराब के ठेके पर पहुंच गया। यहां उसने शराब पीना शुरू कर दिया। इधर, पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी धौली प्याऊ स्थित देशी शराब के ठेके पर बैठा हुआ है तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब पुलिस वालों ने उसे पकड़ा तो वह साथ चलने को तैयार हो गया, लेकिन पहले अपना पैग खत्म करने की शर्त उसने पुलिसकर्मियों के समक्ष रख दी। हत्यारोपी की शर्त सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी चौक गए, बाद में उसे पकड़कर थाने ले आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *