
पत्नी पर झोंका फायर, फिर पति ने खुद को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कन्नौज जिले में नशेबाजी और गलत चाल-चलन के विरोध पर युवक ने, न जीऊंगा, न जीने दूंगा की बात कहकर पत्नी को तमंचे से गोली मार दी। निशाना चूकने से वह बच गई। इसके बाद बौखलाए युवक ने कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सनसनीखेज वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर ताराबंगर गांव में शनिवार सुबह 11 बजे हुई।
सदर कोतवाली के ही बंधुवा गांव निवासी अमित कुमार पाल (30) की मैनपुरी के बेवर निवासी विमलेश के साथ शादी हुई थी। दोनों के चार साल की एक बेटी भी है। पति से विवाद के चलते एक माह पहले विमलेश मायके चली गई थी। शनिवार को वह मायके से दवा लेने के लिए जिला अस्पताल आई थी।
