husband, son and devar beat up woman and cut her hair In Agra on thirteenth day of her father-in-law death

woman demo
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ससुर की तेरहवीं में शामिल होने आई बहू को पति, बेटे और देवर ने जमकर पीटा। इससे मन नहीं भरा तो उसके बाल काट दिए। इसके बाद 13 साल की बेटी के संग कमरे में बंद कर दिया। छह दिन तक भूखा प्यासा रखा। वह किसी तरह घर से भागकर मायके पहुंची। इसके बाद शनिवार को पुलिस से शिकायत की है। मामले में तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Trending Videos

बाह थाना क्षेत्र के बासौनी के लखनपुरा गांव की है। गांव के रहने वाले 85 वर्षीय हुलासी के दो बेटे विशुनलाल और रामज्ञान हैं। विशुनलाल की पत्नी साधना ने बताया कि ससुर बीमार थे। छह महीने पहले आगरा के अस्पताल में उपचार कराया। इससे उनकी हालत में सुधार हो गया। वह गांव में ही रह रहे थे। ससुर का इलाज कराने के बाद वह दिल्ली काम करने चली गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *