husband taught his wife by farming In Bahraich as soon as she became nurse she fled with her lover

love bird
– फोटो : AI generated

विस्तार


यूपी में बहुचर्चित ज्योति मौर्य प्रकरण की तरह ही बहराइच में एक मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी को लखनऊ में रखकर जेएनएम का कोर्स करवा कर नर्स बनाया, लेकिन प्रेम प्रसंग में पड़कर अब पत्नी ने घर आने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद से पति दर-दर भटक रहा है और प्रकरण परिवार न्यायालय तक पहुंच गया है।

Trending Videos

मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी पंकज कुमार ने बताया कि साल 2018 में उनका विवाह थाना क्षेत्र की ही निवासी एक युवती के साथ हुआ था। विवाह के बाद उनकी पत्नी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई। पंकज ने बताया कि वह किसान हैं, बावजूद इसके उन्होंने पत्नी के पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *