एटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने समय पर खाना नहीं बनाया तो पति ने आत्महत्या का प्रयास किया। घरवालों को पता चला तो वह परेशान हो उठे।
{“_id”:”66e060fdacaad3e6d3029798″,”slug”:”husband-tried-to-commit-suicide-by-consuming-poisonous-substance-in-etah-when-wife-did-not-cook-food-on-time-2024-09-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: पत्नी ने समय पर नहीं बनाया खाना… तो पति ने उठाया ऐसा कदम, किसी को नहीं हुआ यकीन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के एटा में पत्नी ने समय पर खाना नहीं बनाया, तो पति ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी पर परिजन लेकर मेडिकल कॉलेज आए। यहां से उपचार के बाद स्वास्थ्य में लाभ होने पर घर भेज दिया है।
मामला जैथरा थाना क्षेत्र के धुमरी का है। यहां के निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बेटा जितेंद्र सिंह की सोमवार की देर रात अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। पूछने पर बेटे ने बताया कि पत्नी ने समय से खाना नहीं बनाया। इससे उसको गुस्सा आ गया।
गुस्से में उसने घर में रखी हुई फसल में लगाई जाने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जब परेशानी हुई तो हम लोगों को बताया। उसे आनन-फानन में लेकर मेडिकल कॉलेज आए। यहां उपचार के बाद स्वस्थ होने पर घर ले आए हैं।