Husband's condition: If you want to live together wife will have to stop working in serials

Woman
– फोटो : pexel

विस्तार


आगरा में पति और पत्नी के बीच विवाद का अजीब मामला सामने आया है। पति दिल्ली में नौकरी करता है, तो पत्नी ने सीरियल में काम करना शुरू कर दिया। पति को पत्नी का दूसरे शहरों में जाकर शूटिंग करना पसंद नहीं आया। इस वजह से विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस के पास तक जा पहुंचा। 

बाह निवासी युवक ने जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की युवती के साथ 2020 में प्रेम विवाह किया था। पति दिल्ली मेट्रो में नौकरी करता है। शादी के बाद पत्नी को टीवी सीरियलों और वेब सीरीज में काम मिलने लगा। शूटिंग के लिए दूसरे शहरों में जाती है। इस दौरान पति की अन्य महिला से नजदीकी बढ़ गई। पति ने पत्नी से सीरियलों में काम करने से मना किया। मगर उसने एक बात भी नहीं मानी। 

विवाद इतना गढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने पति के दूसरी महिला के साथ फोटो दिखाए। पति ने तस्वीरें पुरानी होने का हवाला दिया। कहा कि अब उसके किसी से कोई संबंध नहीं हैं। अगर, पत्नी सीरियलों में काम करना छोड़ दे तो अपने साथ ले जाऊंगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *