संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 06 Jul 2025 12:16 AM IST

Husband's friend accused of rape at gunpoint, police investigating


loader



मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने उसके पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

महिला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति और आरोपी दोनों वारदाना बेचने का काम करते हैं, जिसके चलते आरोपी अक्सर उनके घर आता-जाता था। 3 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे जब उसका पति काम से बाहर गया हुआ था और बच्चे ऊपर के कमरे में सो रहे थे, तभी पति का दोस्त घर में घुस आया। उसने पति के बारे में पूछा और पीने के लिए पानी मांगा। वह किचन में पानी लेने गई, तभी आरोपी ने पीछे से उसे तमंचा लगाकर दबोच लिया। आरोपी ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और तमंचे के बल पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पति को गोली मारने की धमकी भी दी और फिर वहां से भाग निकला। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *