संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 01 Nov 2024 06:55 PM IST

Huts caught fire in Nagla Bhant, household items burnt



नगला भंत में झोपड़ियों में लगी आग, घरेलू सामान जला

-त्योहार की खुशियां गम में बदलीं

संवाद न्यूज एजेंसी

मैनपुरी। बृहस्पतिवार को एक ओर लोग दिवाली की खुशियां मना रहे थे वहीं गांव नगला भंत में आतिशबाजी की एक चिंगारी ने बंजारों की चार झोपड़ियां जला दीं। त्योहार की खुशियां गम में तब्दील हो गईं। गांव के लाेगों ने मिट्टी पानी आदि डाल कर आग को बुझाया। झोपड़ी जलने के बाद बेघर हुए चार परिवारों के पास भरणपोषण और सिर छिपाने के लिए छत की समस्या खड़ी हो गई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला भंत में कुछ बंजारे झोपड़ियां डाल कर काफी समय से रहते आ रहे हैं। बृहस्पतिवार की रात दिवाली के त्योहार को लेकर आतिशबाजी चल रही थी। लोग खुशियां मना रहे थे, इस बीच आतिशबाजी की एक चिंगारी बंजारों की बस्ती के रहने वाले मुन्ना खां की झाेपड़ी पर आ गिरी। जब तक जानकारी हुई। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और पड़ोसी दीवान खां, पप्पू खां और सरवर खां की झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया था। एक साथ चार झोपड़ियों में लगी आग को देख गांव में अफरातफरी मच गई। पीड़ित ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी और पानी डाल कर आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। काफी देर मशक्कत के बाद आग को तो बुझा लिया गया लेकिन झोपड़ियां व उसमें रखा घरेलू सामान नकदी आदि जल चुके थे। पीड़ित बंजारों के चार परिवारों के सामने आग लगने की इस घटना के बाद सिर छिपाने के लिए छत और भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। पीड़ित परिवारों को मदद की दरकार है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *