loader


शाहजहांपुर के पुवायां में अधिवक्ता एसडीएम रिंकू सिंह राही को रोकते ही रह गए लेकिन वह पांच बार उठक-बैठक कर ही रुके। उन्होंने तहसील परिसर के गंदे शौचालयों के लिए खुद को दोषी ठहराया और सजा भी दी। 

इससे पहले एक अधिवक्ता ने पीछे से उनका हाथ पकड़ लिया तो उसे झिड़क दिया। अधिवक्ता कहते रहे… रहने दीजिए, रहने दीजिए, मगर वह नहीं माने। तहसील परिसर में धरने पर बैठे अधिवक्ताओं के पास जब एसडीएम गए तो उन्होंने कहा कि नारेबाजी की आवाज उनके चैंबर में नहीं आनी चाहिए। 

इस पर अधिवक्ताओं ने कहा कि कांवड़ लेकर गुजर रहे श्रद्धालुओं के डीजे से तो बहुत शोर होता है। इस पर एसडीएम ने कहा कि वह यह भी देखेंगे। तब तक वकीलों ने मुंशी से उठक-बैठक कराने का मुद्दा उठा दिया। 

 




Trending Videos

IAS Rinku Singh famous officer sit ups in front of lawyer in shahjahanpur seven bullets not dampen his courage

एसडीएम रिंकू सिंह राही
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


साथ ही यह भी कहा कि जब शौचालय गंदे पड़े हैं तो लघुशंका के लिए कोई व्यक्ति कहां जाएगा। इतना सुनते ही एसडीएम ने इसके लिए अपने को जिम्मेदार मानते हुए पूछ लिया कि तहसील में सबसे बड़ा अधिकारी कौन? मौजूद लोगों ने जवाब में कहा- एसडीएम। इतना कहते ही उन्होंने उठक बैठक लगानी शुरू कर दी। इससे वकीलों समेत अन्य उपस्थित लोग हैरान रह गए। करीब 40 सेकंड के इस घटनाक्रम के बाद तहसील बार अध्यक्ष सुभाष शुक्ला ने उनसे माइक लेकर खेद जताया।

 


IAS Rinku Singh famous officer sit ups in front of lawyer in shahjahanpur seven bullets not dampen his courage

एसडीएम रिंकू सिंह राही ने लगाई कान पकड़कर उठक-बैठक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उठक-बैठक लगाने से मुझे कोई शर्म नहीं

मुआयने के समय एक युवक खुले में लघुशंका करता मिला। उससे उठक-बैठक लगवाई थी। वकीलों ने टॉयलेट गंदे होने की बात बताई, इस पर मैंने अपनी जिम्मेदारी मानते हुए वकीलों के सामने उठक-बैठक लगा दी। इसमें उन्हें किसी प्रकार की कोई शर्म महसूस नहीं हो रही है। – रिंकू सिंह राही, एसडीएम

 


IAS Rinku Singh famous officer sit ups in front of lawyer in shahjahanpur seven bullets not dampen his courage

एसडीएम रिंकू सिंह राही ने लगाई कान पकड़कर उठक-बैठक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पर्स बेचने वाले से दस… मुंशी से लगवाईं 20 उठक-बैठक

एसडीएम के निशाने पर आए अधिवक्ता के मुंशी विजय कुमार ने बताया कि वह लघुशंका करके वापस आ रहे थे, तभी एसडीएम आ गए। उस वक्त पर्स बेचने एक अन्य व्यक्ति भी वहीं लघुशंका कर रहा था। एसडीएम ने उससे दस और मुंशी से 20 उठक-बैठक लगाने के लिए कहा। उनके साथ मौजूद नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी ने उठक-बैठक नहीं लगाने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इस पर विजय ने 20 उठक-बैठक लगा दीं।


IAS Rinku Singh famous officer sit ups in front of lawyer in shahjahanpur seven bullets not dampen his courage

एसडीएम रिंकू सिंह राही ने लगाई कान पकड़कर उठक-बैठक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


चर्चित रहे हैं एसडीएम रिंकू सिंह

पुवायां में नवागत एसडीएम रिंकू सिंह राही का अब तक का प्रशासनिक कार्यकाल काफी चर्चा वाला रहा है। मुजफ्फरनगर में तैनाती के दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन आदि में वितरित 40 करोड़ रुपये में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी थी। हालांकि इस खुलासे के बाद उन पर जानलेवा हमला भी हुआ था। घोटाला उजागर करने पर उनको सात गोलियां मारी गईं थीं। इसके बाद भी वह डिगे नहीं और 2022 में दिव्यांग कोटे से यूपीएससी की परीक्षा पास आईएएस अफसर बने। मसूरी में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वह शाहजहांपुर नियुक्त किए गए, जहां उन्हें पुवायां का एसडीएम बनाया गया। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *