संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार

Updated Wed, 30 Jul 2025 06:21 PM IST

IAS Rinku Singh Rahi News: आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही को उठक-बैठक लगाना भारी पड़ गया है। शाहजहांपुर में एसडीएम पुवायां पद पर ज्वाइन करने के 36 घंटे बाद ही उनका तबादल कर दिया गया। उनको राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।


IAS Rinku Singh Rahi who did sit-ups was transferred within 36 hours in Shahjahanpur

एसडीएम रिंकू सिंह ने वकीलों के सामने लगाई थी उठक-बैठक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


शाहजहांपुर में पुवायां के एसडीएम बनाए गए आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही ज्वाइन करने के 36 घंटे बाद ही हटा दिए गए हैं। पहले ही दिन वकीलों के बीच उठक-बैठक लगाकर वह सुर्खियों में आ गए थे। उनको राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।

loader

Trending Videos

 

रिंकू सिंह राही ने 28 जुलाई की रात 11 बजे पुवायां में एसडीएम का पदभार ग्रहण किया था। 29 जुलाई को वह ड्यूटी पर आए तो वकील आज्ञाराम शर्मा के मुंशी को दीवार के पास लघुशंका करते देख उससे उठक-बैठक लगवाई थी। इसके बाद तहसील के दफ्तरों का निरीक्षण करने के बाद वह धरना दे रहे वकीलों के पास पहुंचे। 

एसडीएम ने पांच बार लगाई थी उठक-बैठक 

वकीलों ने बताया था कि तहसील परिसर में बने शौचालय बेहद गंदे हैं, ऐसे में वकील और मुंशी मजबूरन खुले में लघुशंका करते हैं। इस पर एसडीएम ने कहा था कि तहसील के बड़े अधिकारी होने के नाते वह सफाई ठीक से न होने की जिम्मेदारी लेते हैं। इसके बाद एसडीएम ने वकीलों के सामने कान पकड़कर पांच बार उठक-बैठक लगाई थी।

संबंधित खबर- UP: सात गोलियां खाकर भी न डिगे, अब कान पकड़कर उठक-बैठक… बेहद गरीब परिवार में जन्मे चर्चित IAS रिंकू की कहानी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *