10th and 12th Aligarh District Topper from Gagan Public School

आईसीएसई बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (आईसीएसई) ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित कर दिया है। 10वीं में गगन पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका सक्सेना ने 97 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया है। टॉप थ्री में तीन छात्राओं ने कब्जा जमाया। 12वीं में गगन पब्लिक स्कूल की इशिका सारस्वत 94.25 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉपर रहीं।

वंशिका सक्सेना के आई सी एस ई कक्षा 10 में  96.5 प्रतिशत  अंक आने पर खुशी मनाता परिवार

10वीं में गगन पब्लिक स्कूल के छात्र यश मित्तल 95 फीसदी अंकों के साथ दूसरे, इसी स्कूल की छात्रा खुशबू शर्मा, मयंक सेंगर, नर्चर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरुषि सिंह और एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की तेजका भारद्वाज 93.80 फीसदी अंकों से संयुक्त रूप से जिले में तीसरे स्थान पर रहीं। 12वीं में एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र युवराज सिंह 94 अंकों के साथ दूसरे, गगन पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यांश गौड़ 90.75 फीसदी अंकों के साथ जिले में तीसरे स्थान पर रहे। 

यूपी बोर्ड और सीबीएसई का परीक्षा परिणाम आने के बाद आईसीएसई के परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इंतजार कर रहे थे। परीक्षा परिणाम आने से पहले विद्यार्थियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। परिणाम आने के बाद भी वह मंदिर गए और प्रसाद चढ़ाया। प्रधानाचार्यों व निदेशकों ने विद्यार्थियों को शाबाशी दी और उनका मुंह मीठा कराया। इसी तरह आगे बढ़ने की आशीर्वाद दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *