ICU ward not started due to lack of doctor

संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में बना आईसीयू वार्ड ।

श्रावस्ती। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में मरीजों की सुविधा के लिए आईसीयू वार्ड तो बना दिया गया लेकिन इसके संचालन के लिए चिकित्सक व अन्य कर्मियों की तैनाती नहीं की गई। इससे मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में गंभीर मरीजों को अन्य जिलों के लिए रेफर कर दिया जाता है।

Trending Videos

गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिल सके, इसके लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में चिकित्सालय निर्माण के साथ ही 10 बेड के आईसीयू वार्ड का भी निर्माण कराया गया। साथ ही आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर व ऑक्सीजन के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई गई लेकिन आईसीयू वार्ड के संचालन के लिए चिकित्सकों व अन्य चिकित्सा कर्मियों की तैनाती न होने से आईसीयू वार्ड निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है।

ऐसे में खाली पड़े आईसीयू वार्ड का समय-समय पर अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रयोग किया जाता है लेकिन गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों को आईसीयू वार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मरीज की हालत बिगड़ने पर उन्हें बहराइच व लखनऊ रेफर कर दिया जाता है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आईसीयू वार्ड के लिए काॅर्डियोलॉजिस्ट की जरूरत है। तैनाती न होने से आइसीयू वार्ड का संचालन नहीं हो पा रहा है। कई बार आवश्यक स्टाफ के लिए शासन को डिमांड भेजी गई है।

डॉ. रामगोपाल सीएमएस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *