लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में इंजीनियरिंग के छात्रों से हर साल स्टूडेंट एक्टीविटी फंड के नाम पर गतिविधियों के लिए शुल्क लिया जाता है लेकिन संस्थान की ओर से विद्यार्थियों के कल्याण, गतिविधियों, आयोजनों या विकासात्मक कार्यों में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
संस्थान के छात्रों ने राज्यपाल, प्रमुख सचिव व एकेटीयू कुलपति से इसकी शिकायत की है। छात्रों ने कहा है कि संस्थान उनसे हर साल इस मद में पैसा तो लेता है। किंतु छात्रों से जुड़ी कोई भी गतिविधि या आयोजन नहीं किया जाता है। ऐसे में इस फंड के लिए छात्रों से कोई शुल्क न लिया जाए।
हालांकि संस्थान के जानकारों का यह भी कहना है कि छात्रों को आगे कर कुछ शिक्षक ही इसके माध्यम से अपना हित साधना चाह रहे हैं। आईईटी निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने कहा कि यह शिकायत निराधार है। छात्रों के लिए समय-समय पर आयोजन किए जाते हैं।
सत्र की शुरुआत में इंडक्शन प्रोग्राम में कई गेस्ट लेक्चर हुए। अभी कुछ दिन पहले टेड एक्स हुआ है। सेमेस्टर एग्जाम के बाद अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। कुछ आयोजन के प्रस्ताव आए हैं, जिनका नियमानुसार परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
