बरेली जिले में तमाम प्रयासों के बावजूद फार्मर आईडी बनाने का काम तेजी नहीं पकड़ पा रहा। स्थिति ये है कि सिर्फ नौ दिन बाकी होने के बावजूद अब तक 2.93 लाख किसानों की फार्मर आईडी नहीं बन पाई है। 30 अप्रैल तक आईडी न बनने पर संबंधित को कृषि विभाग की कई योजनाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा।
Trending Videos
जिले के किसानों को अपनी उपज बेचने, किसान क्रेडिट कार्ड लेने या फिर अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हर बार ई-केवाईसी करानी पड़ती है। इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए फार्मर आईडी बनाने की कवायद शुरू की गई। फार्मर आईडी बनने के बाद सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने से पहले सत्यापन की बाध्यता भी खत्म हो जाएगी।
जिले में पंजीकृत 5.45 लाख किसानों में से अब तक 2.52 लाख किसानों की ही फार्मर आईडी बन पाई है। 2.93 लाख किसान अब भी शेष हैं। उप निदेशक (कृषि) अभिनंदन सिंह ने बताया कि फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। फार्मर आईडी बनवाना सभी किसानों के लिए जरूरी है।