
झांसी। यदि बिजली विभाग का कोई कर्मचारी विभागीय काम कराने के एवज में रिश्वत मांगता है तो तुरंत फोन पर शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जांच में दोषी मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह जानकारी मुख्य अभियंता सैयद अब्बास रिजवी ने दी।
उन्होंने बताया कि बिना लेनदेन के बिजली विभाग में काम नहीं होने के आए दिन आरोप लगाए जाते हैं। इन आरोपों को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी नितीश कुमार ने गंभीरता से लिया है। एमडी के आदेश पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर अंकुश लगाने के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं। मुख्य अभियंता ने बताया यदि कोई रुपये की मांग करता है तो तुरंत फोन नंबर 0510-2330553 और 9450240441 पर सूचना दें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई होगी। ब्यूरो