संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Nov 2024 11:36 PM IST

{“_id”:”67378dc3a07013a369050f7e”,”slug”:”if-student-does-not-come-to-school-for-three-days-teachers-will-reach-home-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-123763-2024-11-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: तीन दिन स्कूल नहीं आया छात्र तो घर पहुंचेंगे शिक्षक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Nov 2024 11:36 PM IST
कासगंज। यदि कोई बच्चा लगातार तीन दिन विद्यालय नहीं आया तो प्रधानाध्यापक घर पहुंचकर अभिभावक को जानकारी देंगे। अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चे को नियमित स्कूल भेजने को प्रेरित करेंगे।
जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। शासन से बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब बच्चे को लगातार तीन दिन तक स्कूल न आने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक को बच्चे के घर जाकर जानकारी दी जाएगी। बच्चे के विद्यालय न आने के कारण के बारे में पूछा जाएगा।
यदि बच्चा बिना किसी उचित कारण के विद्यालय नहीं आ रहा है तो शिक्षक अभिभावक को समझाएंगे, जिससे बच्चा नियमित रूप से विद्यालय आ सके। सबसे कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की सूची भी तैयार होगी। इस सूची की प्रत्येक महीने समीक्षा होगी।