संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 13 May 2025 01:27 AM IST

सहावर में ऑपरेशन जागृति के तहत महिलाओं को जानकारी देती पुलिस ।

Trending Videos
{“_id”:”6822528eea7a836fcb01b419″,”slug”:”if-there-is-violence-women-should-seek-help-of-police-kasganj-news-c-175-1-kas1002-131816-2025-05-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: हिंसा हो तो पुलिस की मदद लें महिलाएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 13 May 2025 01:27 AM IST
सहावर में ऑपरेशन जागृति के तहत महिलाओं को जानकारी देती पुलिस ।
कासगंज। महिला अपने साथ हिंसा होने पर तुरंत 1920 नंबर डायल करें और पुलिस की मदद लें। साथ ही झूठे मुकदमे दर्ज करवाने से बचें। यह सलाह मिशन जागृति के तहत थाना क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान दी गई। इस दौरान विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी बताए गए। मिशन जागृति की टीमों एवं यूनिसेफ द्वारा सोमवार को जिले के संबंधित थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन जागृति अभियान चलाया गया। मिशन जागृति की टीमों ने बताया कि ऑपरेशन जागृति से महिलाओं, बालिकाओं को ऊंची उड़ान मिल रही है। इस दौरान महिलाओं एवं युवतियों से कहा कि कभी भी किसी के बहकावे और लालच में आकर कोई गलत कदम नहीं उठाएं। रंजिश निकालने के उद्देश्य से किसी को फंसाने के लिए झूठे और गलत आरोप नहीं लगाएं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि वर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की भी जानकारी दी।