IG of Varanasi Zone reprimanded officers for not controlling criminal incidents in jaunpur

वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने किया निरीक्षण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जौनपुर जिले के शाहगंज-कोतवाली परिसर में शनिवार को पहुंचे वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान सर्किल में हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस को असफल बताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि हफ्ते में दो दिन एडीसनल एसपी कोतवाली परिसर में पांच घंटे बैठकर फरियादियों की समस्या सुनकर उसका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग होती तो अपराधिक घटनाएं कम होती। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार की सुबह आईजी मोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के साथ पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद आईजी ने सर्किल के सभी थानाध्यक्षों से एक- एक करके क्षेत्र में घटित हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उनकी जांच की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल किया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *