IIT BHU student cheated of 12 lakh in varanasi

Cyber Crime
– फोटो : istock

विस्तार


आईआईटी बीएचयू के बीटेक के छात्र अंश वर्धन को साइबर जालसाजों ने 12 लाख 27 हजार 827 रुपये की चपत लगा दी। प्रकरण को लेकर छात्र की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेली के हंस आश्रम, शास्त्री नगर के मूल निवासी अंश वर्धन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की भिखारीपुर शाखा से एजुकेशन लोन ले रखा है। उनकी फीस दिसंबर 2023 में बैंक की ओर से जारी की गई थी। मार्च 2024 में संस्थान से सूचना मिली कि उनकी फीस अभी तक जमा नहीं हुई है। अप्रैल में उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। 

कॉल करने वाले ने फीस संबंधी विवरण मांगा और कहा कि एक लिंक भेज रहा हूं। लिंक पर क्लिक करके कॉलेज का विवरण भरना है। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल काम करना बंद कर दिया। इसके बाद उनकी 15 लाख रुपये की एफडी तोड़ कर 12,27,827 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *