{“_id”:”684afa2d57d53673390128c5″,”slug”:”iit-director-showed-the-3d-model-of-the-first-artificial-heart-to-cm-said-will-help-in-every-possible-way-2025-06-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: आईआईटी के निदेशक ने सीएम को दिखाया पहले कृत्रिम हृदय का थ्रीडी मॉडल, बोले- करेंगे हर संभव मदद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 12 Jun 2025 09:36 PM IST
आईआईटी निदेशक ने दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम को गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी की जानकारी दी।
सीएम को पहले कृत्रिम हृदय का थ्रीडी मॉडल भेंट किया – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईआईटी में तैयार हो रहे गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी को प्रदेश सरकार की हर संभव मदद मिलेगी। शोध से लेकर क्लीनिकल ट्रायल तक में आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में आईआईटी के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल से मुलाकात में कहीं। प्रो. अग्रवाल ने उन्हें देश में बन रहे पहले कृत्रिम हृदय (हृदय यंत्र) का थ्रीडी मॉडल दिखाया और भेंट किया।
Trending Videos
आईआईटी के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल और राकेश गंगवाल ने दिल्ली स्थित यूपी सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर राकेश गंगवाल भी मौजूद रहे। हृदय यंत्र के बारे में सीएम ने विस्तार से जानकारी ली। प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस को हृदय रोगियों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है।