न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 12 Jun 2025 09:36 PM IST

आईआईटी निदेशक ने दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम को गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी की जानकारी दी।


IIT director showed the 3D model of the first artificial heart to CM, said will help in every possible way

सीएम को पहले कृत्रिम हृदय का थ्रीडी मॉडल भेंट किया
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


आईआईटी में तैयार हो रहे गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी को प्रदेश सरकार की हर संभव मदद मिलेगी। शोध से लेकर क्लीनिकल ट्रायल तक में आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में आईआईटी के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल से मुलाकात में कहीं। प्रो. अग्रवाल ने उन्हें देश में बन रहे पहले कृत्रिम हृदय (हृदय यंत्र) का थ्रीडी मॉडल दिखाया और भेंट किया।

Trending Videos

आईआईटी के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल और राकेश गंगवाल ने दिल्ली स्थित यूपी सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर राकेश गंगवाल भी मौजूद रहे। हृदय यंत्र के बारे में सीएम ने विस्तार से जानकारी ली। प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस को हृदय रोगियों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *