Illegal bridge collapsed on Utangan now debris is being removed from the river

उटंगन नदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के पिनाहट में उटंगन नदी पर बना अवैध पुल रविवार को पूरी तरह ध्वस्त हो गया। अब नदी से पुल का मलबा साफ किया जा रहा है। प्रशासन को इस पुल को ध्वस्त करने में 6 दिन लगे। इसके लिए बुुलडोजर व पोकलेन मशीनों का प्रयोग किया गया।

ग्राम पंचायत अरनोटा के पास उटंगन के बीहड़ में एक रिसॉर्ट मालिक ने नदी पर बिना अनुमति पक्का पुल बना लिया था। ग्रामीणों की आवाजाही भी पुल से बंद कर दी गई। सार्वजनिक रास्ते में दीवार खड़ी की गई। अफसर आंखें मूंदे रहे।

अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद एनजीटी ने स्वत: संज्ञान लिया। डीएम को पुल ध्वस्त कराने के आदेश दिए। मंगलवार से पुल को तोड़ने का काम चल रहा था। रविवार को काम पूरा हुआ। 55 मीटर इस लंबे कांक्रीट के पुल को तोड़ने में काफी दिक्कत हुई।

सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि नदी पर पुल बनाना और जलधारा रोकना गैरकानूनी है। एसडीएम बाह सृष्टि सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण कार्य पूर्ण हो गया। जलधारा प्रवाहित न हो इसके लिए नदी से मलबा साफ किया जा रहा है। रिसॉर्ट स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *