CCTV cameras and control room in Agra yet illegal mining is not stopping

पकड़ा गया ट्रैक्टर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा की यमुना में अवैध रूप से हो रहे बालू खनन पर अंकुश लगाने में पुलिस और खनन विभाग विफल हैं। राजस्थान सीमा से लेकर जगनेर, सैंया, शमसाबाद व ग्वालियर हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। कंट्रोल रूम भी बना लेकिन सारी कवायद बेकार साबित हो रही है। सिकंदरा पुलिस ने बृहस्पतिवार रात सींगना से दो लोगों को गिरफ्तार कर चार ट्रैक्टर सीज किए।

सिकंदरा पुलिस ने देर रात सींगना में घेराबंदी की। यमुना से अवैध रूप से बालू खनन करके ले जा रहे सात-आठ लोगों को घेर लिया। पुलिस ने दो लोगों को दबोचा, बाकी भाग गए। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम सींगना, सिकंदरा निवासी उमेश और राजेश बताया। बताया कि उनका काम बालू खनन के बाद ट्रैक्टरों को गांव के बाहर हाईवे तक लाकर छोड़ना है। इसके बाद दूसरी टीम की जिम्मेदारी होती है। पुलिस ने ट्रैक्टर सीज करके केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें –  जीजा की करतूत: साली की छोटी सी भूल, मजबूर कर बनाए संबंध, फिर जो हुआ… जीते जी मर गई वो

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *