अवैध खनन की सूचना पर मंगलवार को ककुआ पहुंची खनन विभाग की टीम पर खनन करने वालों ने हमला करने की कोशिश की। गाली–गलौज करते हुए लाठी से पीटना चाहा। गिट्टी से भरे डंपर को दौड़ा दिया।
खनिज मोहर्रिर कुंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि 7 अक्तूबर को ग्वालियर रोड चौकी क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पीछे से गिट्टी से भरा एक डंपर आया। टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने तेज गति से डंपर दौड़ा दिया।
ये भी पढ़ें – Agra: डेढ़ माह की मासूम को खा गया जंगली जानवर, खेत में मिला सिर और हाथ; गांव में दहशत
इस दौरान पीछे से आई एक कार के चालक ने खनन विभाग के वाहन का रास्ता रोका। इसके बाद डंपर लेकर भाग गए। आरोप है कि कार सवार सतीश कुमार निवासी ग्राम रजपुरा थाना सैंया ने लाठी लेकर टीम पर हमला करने की कोशिश भी की। गालियां देते हुए धमकियां दी।
थाना प्रभारी मलपुरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार सवार सतीश कुमार एवं उसके 3-4 अज्ञात साथियों और डंपर चालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है।