संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 05 May 2025 11:21 PM IST

सहावर के गांव मिढौल में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराती राजस्व विभाग की टीम ।
Trending Videos
{“_id”:”6818fa840911468d0e0a7943″,”slug”:”illegal-occupation-removed-from-pond-land-kasganj-news-c-175-1-kas1002-131493-2025-05-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: तालाब की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 05 May 2025 11:21 PM IST

सहावर के गांव मिढौल में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराती राजस्व विभाग की टीम ।
सहावर। क्षेत्र के गांव मिडौल खुर्द में सोमवार को राजस्व टीम ने गांव में पहुंचकर तालाब की 83 बीघा जमीन पर किए गए अवैध कब्जा को मुक्त कराया है। कब्जाधारकों को चेतावनी दी है कि यदि पुन: कब्जा किया तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गांव मिडौल खुर्द में स्थित तालाब की 83 बीघा जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। तालाब पर कब्जा करने की शिकायत तहसीलदार संदीप चौधरी को मिली। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार के निर्देशन पर राजस्व टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए। सोमवार को कानूनगो जगबीर सिंह क्षेत्रीय लेखपाल मोहम्मद जावेद, लेखपाल जिकारूल हसन, लेखपाल सुमित गुप्ता, लेखपाल सोबेंद्र बाबू पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जा को हटवाया गया। कार्रवाई होते देख कुछ लोगों ने अपना कब्जा खुद हटा लिया। तहसीलदार संदीप चौधरी ने बताया तालाब की जमीन से अवैध कब्जे को हटवा दिया गया है। यदि फिर से किसी ने कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।