
दीनदयाल अस्पताल में डीएम के आदेश पर लगा निशुल्क पार्किंग का बोर्ड
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में जाने वाले लोगों से अब कोई वाहन शुल्क नहीं वसूला जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने 15 जुलाई को अस्पताल परिसर में निशुल्क पार्किंग स्थान का बोर्ड भी लगा दिया है। साथ ही लोगों से कहा है कि अगर कोई वाहन खड़ा करने का पैसा मांगता है तो तत्काल इसकी शिकायत की जाए।
पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में अवैध पार्किंग का मुद्दा अमर उजाला ने शिद्दत के साथ उठाया था। हमने बताया था कि किस तरह से अस्पताल परिसर में अवैध वसूली की जा रही है। जब इस मुद्दे पर लगातार खबरें प्रकाशित की गईं तो अफसरों ने संज्ञान लिया और अवैध पार्किंग को बंद करा दिया।
बोले मरीज व तीमारदार
तीन दिन पहले अस्पताल आने पर पार्किंग शुल्क देना पड़ा था। सोमवार को पार्किंग का कोई शुल्क नहीं लिया गया।– नरेश कुमार, कासिमपुर
अमर उजाला का धन्यवाद। अवैध पार्किंग बंद होने के साथ ही अवैध वसूली भी बंद हो गई है। इससे मरीजों को पार्किंग के रुपयों की बचत होगी।– अभिषेक, कासिमपुर
अमर उजाला का प्रयास बेहद सराहनीय है। जनसरोकार के लिए हमेशा कार्य करने वाले अमर उजाला ने अवैध पार्किंग बंद कराकर मरीजों व तीमारदारों को राहत दिलाने का कार्य किया है।– अनीस अहमद, क्वार्सी
अस्पताल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी अवैध पार्किंग व किसी प्रकार की कोई भी अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। अस्पताल में निशुल्क पार्किंग का बोर्ड भी लगवा दिया गया है।- अमित कुमार भट्ट, एडीएम सिटी