उरई। मकान में छापा मारकर पुलिस ने अवैध रूप तैयार पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। मामले का खुलासा एसपी ने किया है। बरामद पटाखों की कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि बुधवार को चुर्खी थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह को सूचना मिली कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के सोहरापुर गांव में मकान में भारी मात्रा में बने व अधबने पटाखों का भंडारण किया गया है। इस पर उन्होंने टीम के साथ रात में मकान छापा मारा।
टीम को मौके से चुर्खी थाना क्षेत्र के बिनौरा वैध गांव निवासी शदरे आलम को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मकान में 310 प्लास्टिक के पैकेटों मेंछिपाकर रखे गए एक लाख 48 हजार पटाखे व अन्य ज्वलनशील सामग्री बरामद गी। बरामद पटखाों की कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई गई है।
एसपी ने बताया कि आतिशबाजी का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है। पटाखे ग्राम सोहरापुर में हरी प्रसाद के मकान में रखे गए थे। शदरे आलम व बृजराज साथ में मिलकर आतिशबाजी बिक्री का काम दूसरे जिलों में भी करते थे। कई दिनों से यह लोग काम कर रहे थे। पूछताछ में शदरे आलम ने बताया कि वह और औता गांव निवासी हीरालाल के साथ मिलकर बृजराज माल को जिले के अलावा दूसरे जिलों में सप्लाई करते हैं।