बरेली में तीन दिन से लगातार हो रही बरसात अभी रुकने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। तीन दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है। इसके बाद ही बरसात ने निजात मिलने के आसार हैं। मंगलवार को लगातार सात घंटे तक बारिश होती रही। जिले में 68 एमएम बरसात दर्ज की गई है। 

मौसम विभाग के अनुसार इस समय बरेली समेत आसपास के जिलों में पश्चिमी विक्षोप सक्रिय है। इस वजह से लगातार जिले में बरसात हो रही है। विभाग के अनुसार दो दिन के लिए ऑरेज अलर्ट व उसके बाद यलो अलर्ट रहेगा। जिसमें लोगों को तेज बरसात का सामना करना पड़ेगा। बरसात की वजह से पारे में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह व रात के मौसम में ही ठंडक लोग महसूस कर रहे है। मंगलवार को अधिकमत तापमान 27.3 व न्यूनतम 24.1 दर्ज किया गया। रविवार से जिले में 164.2 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: बारिश के कारण 200 साल पुराने भवन समेत दो मकान धराशायी, थाने के पास पेड़ गिरा

बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी

मौसम विभाग की ओर से जारी हुई भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर डीएम ने बुधवार को भी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यह अवकाश यूपी बोर्ड (माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा), सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों के कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *