Impersonating policemen thieves looted jewelery worth Rs 6 lakh in agra

सीसीटीवी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शादियों के सीजन में पुलिस के सुरक्षा के दावों के बीच वारदात रुक नहीं रही हैं। कमला नगर में मंगलवार दोपहर में सेंट्रल बैंक रोड पर वारदात हुई। बाइक सवार 4 टप्पेबाजों ने पुलिसकर्मी बनकर आढ़त व्यापारी अशोक कुमार और उनकी पत्नी से 6 लाख के गहने लूट लिए। व्यापारी को कागज की पुड़िया में नकली गहने और पत्थर देकर फरार हो गए।

नटराज पुरम निवासी अशोक कुमार पोपली की मोतीगंज में आढ़त है। उनके भाई भारत भूषण गप्पी ने बताया कि वह दोपहर 1:30 बजे भाई-भाभी नीलम के साथ स्कूटी से मंदिर जाने के लिए निकले थे। सेंट्रल बैंक मार्ग पर बाइक सवार दो लोगों ने रोक लिया। स्कूटी साइड में लगवाने के बाद बोले कि आपने हेलमेट नहीं पहना है। रोजाना हादसे हो रहे हैं। फिर भी नियम तोड़ रहे हो। उन्होंने उनसे पूछा कि आप काैन हो। इस पर पुलिसकर्मी बताने लगे।

ये भी पढ़ें –  Taj Mahal: मुफ्त में करिए 19 नवंबर को ताज का दीदार, सभी स्मारकों में पर्यटकों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *