{“_id”:”6954375c7a3b5c813a0b050e”,”slug”:”importance-of-shrimad-bhagavad-gita-in-material-life-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1539052-2025-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: श्रीमद्भागवत गीता का भौतिक जीवन में महत्व”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने कहा कि आधुनिक समय में बच्चों को आंतरिक शांति और आत्मचिंतन की ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि वे संतुलित और उद्देश्यपूर्ण जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता का भौतिक जीवन में बहुत महत्व है। निलमथा में स्थित मां महाकाली विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित विशेष सत्र वर्तमान परिवेश में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की भूमिका पर चर्चा करते हुए उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता से उदाहरण देते हुए मार्गदर्शन दिया और विद्यार्थियों के प्रश्नों पर समाधान भी दिया l कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस्कॉन गर्ल्स फोरम की निदेशक अचिंत्य रुपिणी माताजी सभी से प्रतिदिन गीता पढ़ने एवं हरे कृष्ण महामंत्र का जप करने का अनुरोध किया।
